Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद (Kanwar Yatra 'nameplate' row) पर समाजवादी पार्टी के चीफ (Samajwadi Party chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान आया है। उन्होंने इसे लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) कोई नई नहीं है। कांवड़ (Kanwar Yatra) को लेकर सभी की आस्था है। सपा चीफ (Samajwadi Party chief) ने सवाल किया कि दिल्ली की केंद्र सरकार (Modi Government) और यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) इतने साल राज करने के बाद भी कांवड़ियों के लिए एक अच्छा रूट क्यों नहीं बना पाई। जहां सुविधा, सुरक्षा,पवित्रता हो। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सरकार धार्मिक कार्यों के लिए भी सुविधा मुहैया नहीं कर पा रही है।
#kanwaryatranameplaterow #kanwaryatra2025 #cmpushkarsinghdhamionkanwaryatra #sawankawadyatra2025 #kanwaryatra
~HT.410~CO.360~ED.104~GR.124~